इंदौर में स्थित आस्था का प्रतीक यह मंदिर

खजराना गणेश मंदिर, इंदौर का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्‍थल है। इस मंदिर का निर्माण रानी अहिल्‍या बाई होल्‍कर द्वारा करवाया गया था। यह मंदिर हिंदूओं के देवता भगवान गणेश को समर्पित है। यह मंदिर हिंदू धर्म के भक्‍तों के बीच काफी प्रसिद्ध है।

यहां व्‍यापक रूप से माना जाता है कि इस मंदिर में कुछ भी मंगाने पर मन्‍नत पूरी हो जाती है। इसी कारण, इस मंदिर में भगवान का आर्शीवाद लेने हजारों भक्‍तगण आते है और मंदिर की यात्रा करते है। यहां प्रार्थना भी की जाती है। हर बुधवार और रविवार को मंदिर में भारी संख्‍या में श्रृदालु आते है।

मंदिर में अन्‍य देवी व देवताओं की मूर्ति भी स्थित है। विनायक चतुर्थी यहां का मुख्‍य त्‍यौहार है जो भगवान गणेश के सम्‍मान में मनाया जाता है। खजराना गणेश मंदिर केवल स्‍थानीय लोगों के बीच ही नहीं बल्कि दूर देश के भक्‍तों के बीच भी स्थित है। यह पर्यटकों के आर्कषण का प्रमुख स्‍थल है। इंदौर आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक खास स्‍थल है।

Related News