माता पिता के साथ सोने से बच्चो को होंगे यह फायदे

आज की इस व्यस्त दुनिया में माता पिता अपने बच्चो के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाते है. जिसका सीधा असर उनके रिश्तो पर पड़ता है. ऐसे में रात के समय एक साथ सोने से इस दूरी को कम किया जा सकता है. जिसका असर बच्चो के स्वस्थ्य पर भी पड़ता है. आज हम आपको माता पिता के बच्चो के साथ सोने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है. 

* माता पिता के साथ सोने से बच्चे खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते है. वही अकेले सोने पर बच्चो में असुरक्षित भाव विकसित होने लगते है. 

* माता पिता के साथ सोने से हेल्‍दी बैड टाइम रूटीन का फायदा बच्चो को मिलता है. जिससे उनके विकास में मदद होती है.

* रात के समय माता पिता के साथ सोने से बच्चे मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत होते है.

* माता पिता के साथ सोने से बच्चो के आत्‍मसम्‍मान में वृद्धि होती है. इसके सात ही वह ज्यादा खुश रहते है. 

Related News