मलेरिया में अपनाए यह आसान उपचार

मच्छरों के काटने से फैलने वाले मलेरिया में पीड़ित को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. समय पर इस बीमारी का इलाज करना भी अति आवश्यक है. वरना आपको जान का खतरा भी हो सकता है. आज हम आपको मलेरिया में काफी कारगर एक उपाय बताने जा रह है. 

मलेरिया होने पर नीम के चार पत्तो और दो काली मिर्च लेकर इसमे आधा कप पानी मिला कर अच्छी तरह उबाल ले. 

अब इस पानी को रोजाना प्रात: काल खाली पेट पीने से मलेरिया के रोग में फायदा होता है. 

हड्डियों और मांसपेशियों का दर्द होगा इस तरह...

Related News