इजरायली हमले का आरोपी हो सकता है ISIS का सदस्य

इस्तांबुल : तुर्की के गृह मंत्री एफकान आला ने पिछले दिनों इस्तांबुल में हुए हमले के आरोपी की पहचान एक आतंकवादी के तौर पर की है, जिसका आईएसआईएस से संबंध हो सकता है। आला ने बताया कि जिसने बमबारी की, उस तुर्की नागरिक का नाम महमत ओजे़तुर्क था और इसका जन्म 1992 में गाजियानतेप प्रांत में हुआ था।

गृह मंत्री ने बताया कि उसका नाम किसी भी वांछित अपराधियों की सूची में नहीं था, वो पांच अन्य लोगों के जांच के हिस्से के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। रविवार को हुए विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई थी व कई अन्य घायल हुए थे। जिसमें महमत भी था। मारे जाने वालों में दो अमेरिकी-इजरायली, 1 इजरायली और एक ईरानी भी थे।

इस्तांबुल के इस्तिकलाल गली में कई दुकाने व कॉफी शॉप है, हमले में इशी गली को टारगेट किया गया। वहां सरकारी दफ्तर और विदेशी मिशन भी है। मंत्री ने कहा कि आतंकवादी की पहचान निर्धारित हो गई है, हासिल किए गए निष्कर्ष दर्शाते हैं कि आतंकवादी दाईश आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है।

Related News