किन्नरों की शादी के पक्ष में फतवा जारी : पाकिस्तान

पाकिस्तान: पाकिस्तान में करीब 50 धार्मिक विद्वानों द्वारा किन्नरों की शादी के पक्ष में फतवा जारी किया गया है. जिसके अनुसार इन शादियों को क़ानूनी रूप से मान्य बताया गया है. यह सभी विद्वान इत्तेहाद-ए-उम्मद से ताल्लुक रखते है. 

जारी किये गए फतवे के अनुसार, पुरुष लक्षण वाले किन्नर और महिला लक्षण वाले किन्नर में अगर शादी होती है. तो इसमें कुछ गलत नहीं है. वही पुरुष लक्षण वाला किन्नर किसी भी स्वस्थ महिला के साथ शादी कर सकता है. 

वही फतवे में कहा गया है की फतवा स्त्री और पुरुष दोनों के लक्षण वाले किन्नर की शादी को सही नहीं मानता है. साथ ही फतवे में किन्नर को उनके परिवार द्वारा संपंत्ति और अधिकारों से अलग करने को भी गलत बताया गया है.

Related News