ISRO ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, GSAT 31 किया लॉन्‍च

एक बार फिर हमारे देश भारत ने अंतरिक्ष में एक बड़ी उपलब्‍धि हासिल की है. भारत के नवीनतम संचार उपग्रह GSAT-31 को यूरोपीय कंपनी एरियनस्पेस के एरियन रॉकेट की ओर से बुधवार को रात में करीब 2 बजे फ्रेंच गुयाना स्थित प्रक्षेपण स्थल से लांच कर दिया गया है. हाल ही में लांच हुए इस उपग्रह का जीवनकाल 15 साल का है. वैसे ये पहली बार नहीं है बल्कि भारत ने पहले भी कई उपग्रह फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित किए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता डे भारत में भी कई प्रक्षेपण स्थल हैं, जहां से भारत ने कई ऐतिहासिक कारनामों का गवाह बना है. इस बारे में इसरो ने बताया कि, '2,535 किलोग्राम वजनी उपग्रह को फ्रेंच गुएना में कुरू से एरिएन-5 (वीए247) के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया.' सूत्रों की माने तो जीसैट-31 40वां संचार उपग्रह है और यह भू-स्थैतिक कक्षा में कू-बैंड ट्रांसपोंडर क्षमता को बढ़ाएगा.

Related News