मंगलयान के एक साल पूरा होने पर ISRO मनाएगा जश्न

बेंगलूर : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि लाल ग्रह पर इसका मंगल मिशन कई सालों तक चलेगा क्योंकि इसमें ज्यादा समस्या नहीं है और अब तक हमें काफी सफलताएँ भी मिली हैं. गौरतलब है कि इसरो द्वारा मंगल पर अपना अंतरिक्ष यान भेजे जाने के एक साल पूरा होने के जश्न की तैयारियां कर रहा है. इसरो के अध्यक्ष एस किरण कुमार ने बताया कि ‘‘मंगल मिशन कई सालों तक चलने की उम्मीद है क्योंकि यह सौर संयोजन की प्रक्रिया से भी गुजर चुका है. लिहाजा, हमें इसमें कोई समस्या नहीं दिख रही है और इस यान को मंगल पर भेजे हाने के एक साल पूरा होने पर हम इसका जश्न मनाएंगे.

गौरतलब है की भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन मंगलयान ने पर स्वतंत्रता दिवस मंगल ग्रह पर मौजूद सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी घाटी 'वैलिस मरीनेरिस' की थ्री डाइमेंशनल तस्वीरें भेजी थी.

Related News