इजरायली PM ने ओबामा से मिलने से किया इंकार, यात्रा की रद्द

वॉशिंगटन : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है, उन्होने ओबामा से मुलाकात से इंकार किया है। कहा जा रहा है कि नेतन्याहू ईरान के साथ हुए परमाणु डील से खफा है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दो सप्ताह पहले इजरायली सरकार ने नेतन्याहू और ओबामा के बीच 18 या 19 मार्च को एक मुलाकात निर्धारित करने का अनुरोध किया था।

इजरायल के पीएम नेतन्याहू के इस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम द्विपक्षीय वार्ता की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मीडिया में आ रही इन खबरों से अचरज में है कि हमारा निमंत्रण स्वीकार करने की बजाए उन्होने अपनी यात्रा ही रद्द कर दी।

इजरायल के चैनल 10 टीवी ने यह खबर दिखाया है कि नेतन्याहू ने अपनी अमेरिकी यात्रा को रद्द कर दिया है। आधिकारिक रुप से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Related News