कट्टरपंथी यहूदी ने गे परेड के दौरान चलाए चाकू, 6 जख़्मी

इस्राइल : एक गे प्राइड के कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने बिना कुछ सोचे समझे छह लोगो को चाकू मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया इस दौरान पुलिस ने चाकू मारने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. खबर के अनुसार येरूशलम में होने वाली सालाना गे प्राइड मार्च के दौरान एक कट्टरपंथी यहूदी ने छह लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए इस्राइल पुलिस ने बताया कि जिन लोगों पर हमला हुआ, उनमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर है। चाकू मारने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस हमलावर का नाम यिशाई श्विसेल है तथा इसने पूर्व में भी 2005 में इसी तरह की परेड के दौरान तीन लोगो को चाकू मारा था।

उसके इस जघन्य अपराध पर उसे 12 साल की सजा सुनाई गई थी तथा वह हाल ही में रिहा हुआ था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा की इस शख्स ने गे प्राइड मार्च के दौरान जो भी उसके रास्ते में आ रहा था उसे चाकू से हमला कर घायल कर रहा था. व हर और खून फैला हुआ था. यहां सेक्युलर लोगों की तादाद ज्यादा है जो समलैंगिकता को समर्थन देते हैं, जबकि अल्पसंख्यक कट्टरपंथी यहूदी इसे प्रतिबंधित करने के पक्षधर हैं। इस दौरान इस प्राइड मार्च की अगुवाई कर रहे ऑडेड फ्रायड ने कहा की हम ऐसे हमलो से डरने वाले नही है तथा इसके बावजूद हमारा संघर्ष कम नही होगा।

Related News