ISO से जुडी कुछ खास बातें जो आपके लिए है उपयोगी

जानिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के बारे में ये खास बातें:

1. दुनिया को मानक में पिरोने वाले अंतरराष्‍ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) की स्थापना 1947 में हुई थी.

2. 170 मुल्कों  में 10 लाख से संस्थान कंपनियों और संस्थान ISO9001 से सर्टिफाई हैं.

3. अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन मानकीकरण की पहली बैठक लंदन में 14 अक्‍टूबर 1946 में हुई थी.

4. ISO में 162 मुल्क सदस्य हैं और अब तक 19, 500 अंतरराष्ट्रीय स्‍टैंडर्ड प्रकाशित कर चुका है.

5. ATM मशीन हो, लाइट बल्‍ब, टेलीफोन कोड या इंटरनेट, हर चीज के लिए मानक मौजूद हैं, ता‍कि विश्व अर्थव्यवस्था को आसानी हो.

6. इसका हैडक्वाटर जेनेवा, स्विजरलैंड में स्थित है, जहां 150 से ज्यादा लोग काम करते हैं. 

Related News