इस्लामिक स्टेट जारी करेगा इस्लामिक दिनार के रूप में अपनी मुद्रा

लंदन : खौफनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सोशल मीडिया वेबसाइट पर कई स्वर्ण मुद्राओं की फोटोज डाली है और स्वर्ण मुद्राओ को अपनी मुद्रा बताया है. लंदन के प्रसिद्ध समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार मुद्राओं पर आईएस अंकित किया गया है. आतंकवादी संगठन ने जानकारी दी है कि एक स्वर्ण मुद्रा का मूल्य 139 डॉलर के समान है. रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि आतंकी संगठन ने अपनी मुद्रा ढलवाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है. गत वर्ष नवंबर में समूह ने यह बताया था कि वह अपनी अलग मुद्रा प्रारम्भ करेगा. यह सिक्का मूल दीनार सिक्के पर आधारित है, जिसका प्रयोग 634 ईस्वी पूर्व उस्मान के खलीफा के समय किया जाता था.

आतंकी संगठन ने सात सिक्के चलाने की घोषणा की थी, जिसमें उसने बताया था कि दो सिक्के सोने के, तीन चांदी के और दो तांबे के होगे. सोने के सिक्के पर गेहूं की सात बालियां और विश्व का मानचित्र भी अंकित किये जाने की सूचना मिली थी. इससे पहले आतंकी संगठन के सहयोगियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर संभावित सिक्कों की कई तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरो की साँझा करने की साथ ही उन्होंने ये बात भी कही की इन सिक्को का प्रयोग वे अपनी मुद्रा की रूप में करेंगे.

Related News