देशद्रोह के आरोप में तीन लोगो को उतारा मौत के घाट

सीरिया : आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने सीरिया के पूर्वी प्रांत डीर एजोर में देशद्रोह का आरोप लगाते हुए तीन लोगों की हत्या कर दी। एक निगरानी समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीरिया में ब्रिटेन के एक मानवाधिकार निगरानी समूह के अनुसार, आईएस ने जिन तीन लोगों के सर कलम किए उनमें एक व्यक्ति आईएस का ही पूर्व लड़ाका था जबकि दो अन्य पीड़ित कथित तौर पर पड़ोसी देश तुर्की में आईएस विरोधी अभियान में शामिल थे।

निगरानी संस्था के मुताबिक, आईएस के आतंकवादियों ने तुर्की से सीरिया में वापस आते ही तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और डीन एजोर के पूर्वी अल-शील कस्बे में उनकी हत्या कर दी। आईएस ने अलकायदा के कब्जे से अल-शील के आस-पास के इलाकों पर 15 मई को अपने अधिकार में ले लिया।

आईएस पहले से ही डीर एजोर के अधिकांश इलाकों पर कब्जा कर चुका है तथा राज्य की राजधानी का भी आधा हिस्सा इनके कब्जे में है।

Related News