तेल बेचकर इस्लामिक स्टेट कमा रहा हर माह 5 करोड़ डॉलर

बगदाद : कच्चे तेल को लेकर अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (IS) पर अपनी लगाम को कसने की बहुत कोशिशे की है लेकिन इसके बावजूद भी इसका कोई व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि यह इस्लामिक संगठन तेल बेचकर अच्छी कमाई कर रहा है. जी हाँ, मामले में यह बात सामने आई है कि IS के द्वारा इराक और सीरिया में अपने कब्जे के क्षेत्रो से कच्चा तेल बेचा जा रहा है और इससे उसे हर महीने 5 करोड़ डॉलर (करीब 324 करोड़ रुपये) की कमाई भी हो रही है. गौरतलब है कि कालाबाजारी की शुरुआत के साथ ही IS को कच्चे तेल की बिक्री के मामले में देखा जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि तेल बेचने के बाद जो पैसा बनाया जाता है उसे अपने लड़कों के बीच भी बाँट दिया जाता है.

सूत्रों से मिली जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि IS के द्वारा विदेशो से उपकरणों के साथ ही टेक्नोलॉजी को भी यहाँ लाया जाता है. इसके साथ ही काफी रियायती कीमतों पर तेल यहाँ तस्करों को उपलब्द्ध करवाया जाता है. आपको बता दे कि जहाँ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल को 50 डॉलर प्रति बैरल पर बिकते हुए देखा जा रहा है वहीँ IS इसे 35 डॉलर प्रति बैरल पर ही उपलब्द्ध करवा रहा है. यहाँ तक की कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है कि IS के द्वारा 10 डॉलर प्रति बैरल पर भी तेल उपलब्ध करवाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि सीरिया से हर रोज करीब 30 हजार बैरल तेल IS के द्वारा निकाला जाता है, जबकि इराक में 10 से 20 हजार बैरल तेल रोज निकाला जा रहा है.

Related News