मुस्लिम यात्रियों ने बचाई ईसाईयों की जान

नैरोबी : अफ्रीकी देश केन्या में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा एक बस पर हमला कर दिया गया। इस बस में मुस्लिम और ईसाई धर्म के अनुयायी शामिल थे। मगर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने इस हमले के बाद सौहार्द का परिचय दिया और ईसाई अनुयायियों की सहायता की। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईसाईयों की जान बचाकर आतंक की दहशत में जीने वाली दुनिया को इस्लाम का नया परिचय दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार सोमालिया के चरमपंथी समूह अल शबाब द्वारा 10 आतंकियों ने उत्तरी केन्या में बस को घेर लिया। बस में सवार यात्रियों को मुस्लिम, ईसाई और अन्य समूहों में बांटने के प्रयास कट्टरपंथियों ने किए।

मगर मुस्लिम यात्रियों ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया।

Related News