आतंकवाद से इस्लाम बदनाम- हसन रूहानी

हैदराबाद : भारत के दौरे पर आए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने हैदराबाद की एक सभा में मुस्लिमों समाज के अलग-अलग वर्गों और बुद्विजीवियों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहाँ विभिन्न धर्म के लोग एक विचारधारा के साथ शांतिपूर्वक रह रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि तीन दिन की भारत यात्रा पर आए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने हैदराबाद की सभा में मुस्लिमों से कहा कि भारत धर्मनिरपेक्षता की एक वैश्विक मिसाल है.जिसमें आप भारत और ईरान के संबंध और मजबूत बनाने में आप अहम भूमिका निभा सकते हैं. यही नहीं उन्होंने मुस्लिमजनों से उन बुरी ताकतों के खिलाफ एकजुट रहने को कहा जो आतंकवाद का सहारा लेकर इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी तीन दिन की भारत यात्रा पर आए हैं , जबकि इसके पूर्व पीएम मोदी 2016 में ईरान गए थे,जहाँ दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए थे. उसी में से चाबहार बंदरगाह का समझौता है ,जो अब शुरू भी हो चुका है .चाबहार बंदरगाह के माध्यम से ही भारत ने अफगानिस्तान को 11 लाख टन गेहूं की खेप भेजी थी. इससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं.

यह भी देखें

ईरान पर कसता, संयुक्त राष्ट्र का शिकंजा

ईरान के राष्ट्रपति रूहानी आज भारत आएंगे

 

Related News