ISL 2015 : मुंबई और गोवा की बीच आज होगा कड़ा मुकाबला

नवी मुंबई : इंडियन सुपर लीग (ISL) के दूसरे संस्करण में आज यानि कि रविवार को मुंबई सीटी एफसी की भिड़ंत एफसी गोवा से होगी। वही दिल्ली डायनामॉस को मात देकर अपनी पहली बेहतरीन जीत हासिल करने वाली मुंबई दो हार, एक ड्ऱॉ के साथ अंक तालिका में सभी टीम से निचले क्रम में है। 

मुंबई टीम को सही दिशा में लाने काफी मेहनत करनी पड़ेगी और  मुंबई टीम का मुकाबला टॉप टीम से है। गोवा 3 शानदार जीत और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में सबसे उपर बरक़रार है। 

वहीं मुंबई टीम की जिम्मेदारी भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के ऊपर रहेगी। मुंबई टीम में शामिल हैती के फॉर्वड सोनी नोर्डे भी सुनिल के साथ मिलकर टीम के आक्रामकता को मौजूद रखेंगे। 

लेकिन देखा जा रहा है की ब्राजीलियाई खिलाड़ियों से सजी गोवा की टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। लेकिन गोवा के कोच जीको को उम्मीद है की उनकी टीम अपना आक्रामक खेल मुंबई के खिलाफ भी बरक़रार रखेगी। 

Related News