ISL 2015 : गोवा को 4-0 से हराकर सबसे ऊपर पहुंचा एटलेटिको

कोलकाता : गत चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता ने बीते दिन यानि कि रविवार को  साल्ट लेक स्टेडियम और अपने घरेलू मैदान पर खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के दूसरे सीजन के 44वें मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए एफसी गोवा को 4-0 से शानदार हार प्रदान की है। इस शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही एटलेटिको ने पूरे अंक हासिल करते हुए अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गए है।

गत चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता के लिए समीग दौती ने 20वें और 78वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि बोर्जा फर्नाडीज ने 23वें और इयान हुमे ने पेनाल्टी कॉर्नर पर 68वें मिनट में 1-1 गोल दागे। इस बेहतरीन जीत के साथ चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता के 12 मुकाबलों में 6 जीत से 20 हासिल हो गए है और उन्होंने गोवा को शीर्ष से बेदख़ल कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ बीते 4 मुकाबलों से अविजित रही गोवा के अब 11 मैचों में पांच जीत से 18 अंक हासिल कर लिए हैं और वे दूसरे स्थान आ गए है। एटलेटिको डी कोलकाता अब 27 नवंबर को घरेलू मैदान पर ही एफसी पुणे सिटी की मेजबानी करेगा, जबकि गोवा 25 नवंबर को अपने घरेलू मैदान पर नॉर्थईस्ट युनाइटेड से सामना करेगी।

Related News