ISIS करता है रासायनिक हमले का प्रयोग

वॉशिंगटन : खुद पर हो रहे चौतरफा हमले से बचने के लिए खूंखार आतंकी समूह आईएसआईएस ने रासायनिक हथियारों का इंतजाम कर लिया है। इस बात का खुलासा अमेरिकी खुफिया विभाग सीआईए ने की है। सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनॉन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर चुके है।

उनके पास थोड़ी मात्रा में क्लोरीन और मस्टर्ड गैस बनाने की क्षमता है। यह तमाम जानकारी मीडिया में आी एक रिपोर्ट से मिली है। ब्रेनॉन ने ही गुरुवार को सीबीएस न्यूज को बताया कि ऐसा कई बार हुआ है, जब आईएसआईएस ने युद्ध के मैदान में केमिकल वेपन्स का उपयोग किया है।

ब्रेनॉन के इस इंटरव्यू का कुछ भाग सीबीएस न्यूज ने रविवार को प्रसारित होने वाली खबरों पर आधारित कार्यक्रम 60 मिनट्स में प्रसारित किए।

Related News