ISIS ने ब्रिटेन को दी हमले की धमकी

लंदन : आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक द्वारा ब्रिटेन को चेतावनी दी गई है। दरअसल ब्रिटेन में आतंकी हमला किए जाने की धमकी आईएसआईएस ने दी है। इस दौरान कहा गया है कि ब्रिटेन को पेरिस हमले से भी अधिक गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मुस्लिमों के विरूद्ध युद्ध छेड़ने को लेकर देश को नरसंहार का सामना करने की धमकी तक आतंकियों ने दी है।

अरबी भाषा में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र अल-नाबा के वर्तमान अंक में आईएसआईएस ने सूचना का प्रकाशन किया है। जिसमें यह कहा गया है कि ब्रिटेन को पेरिस से भी गंभीर हमले झेलने होंगे। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष नवंबर माह में पेरिस में हमला हुआ था। इस हमले में 130 लोग मारे गए थे।

द संडे टाईम्स ने जानकारी दी है जिसमें कहा कि समाचार के लेख में ब्रिटिश हत्यारे, जिहादी जाॅन जो कि मोहम्मद एमवाजी है उसकी सराहना की गई है। पेरिस में मनोरंजन स्थल पर कई हमले हुए जिसमें से 150 लोग मारे गए हैं। एक काॅन्सर्ट हाॅल में लोगों को बंधक बना लिया गया। आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा हमले आईएस के आतंकियों द्वारा किए जाने की बात भी कही गई थी। इस संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

Related News