ISIS की पकड़ कमजोर हो रही है

वॉशिंगटन : एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्बर आतंकी संगठन आईएसआईएस पैसों की तंगी से जूझ रहा है। इस्लामिक स्टेट बीते 15 माह में अपने कब्जे वाला करीब एक चौथाई हिस्सा खो चुका है। यह आतंकी संगठन तेजी से सिमटने की कगार पर है।

आईएचएस जानेस 360 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2015 से आतंकवादी संगठन इराक और सीरिया में अपना 22 प्रतिशत क्षेत्र खो चुका है। कहा जा रहा है कि इसका 8 प्रतिशत हिस्सा उसने पिछले तीन महीने में खोया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट की ओर जंग की लहर बढ़ रही है।

1 जनवरी 2015 से अब तक उसने 14 प्रतिशत अपने कब्जे वाला इलाका खो दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह समूह बदलती रणनीतिक भौगोलिक स्थितियों को इस हार के लिए जिम्मेदार बताता है। इसका कारण पैसे की कमी के साथ-साथ इसके कई महत्वपूर्ण लड़ाकों सका जंग में मारा जाना भी है।

Related News