ISIS ने क्यों अपने लड़ाकों को भारत में गतिविधि कम करने को कहा

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा पिछले कुछ महीनों से चलाए जा रहे अभियान से सीरिया में बैठे आतंकी घबरा गए है। इसका पता हाल ही में उऩके द्वारा एक्टिविटीज को कम करने के लिए दिए गए आदेशों से चलता है। उनसे कहा गया है कि वो कुछ समय तक लो प्रोफाइल रहे और रिक्रूटमेंट व ऑनलाइन एक्टिविटीज पर भी लगाम लगाए।

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये आदेश आईएसआईएस के लिए भारत में रिक्रूमेंट का करने वाला शफी अरमार अल हिंदी ने जारी किया है। गौरतलब है कि एनआईए ने जनवरी में कई स्थानों पर छापेमारी कर 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।

इन लोगों में 'अमीर' नाम के ग्रुप का मेंबर इंजीनियर मुद्दबिर मुश्ताक शेख भी शामिल था। शेख को भारत में आईएस के मॉडयूल का चीफ बताया गया था। शेख को मुंबई से अरेस्ट किया था। एनआईए ने मुंबई, केरल, आंध्रप्रदेश, यूपी समेत कई राज्यों में यह ऑपरेशन चलाया था।

इंटेलीजेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईएसआईएस युवाओं को फांसने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है। ये इन लोगों को मजहब के नाम पर भड़काते है। उन्हें कट्टर बनने और आईएस में भर्ती के लिए तमाम तरह के प्रलोभन देते है।

Related News