सावधान! श्रीनगर आ रहा है ISIS

श्रीनगर : भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक के पूर्व ही भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख्यिां बढ़ गई हैं. मगर भारत के अंदरूनी हालात भी काफी बिगड़ गए हैं। हालात ये हैं कि जम्मू - कश्मीर में एक बार फिर आईएसआईएस समर्थित ध्वज खुले तौर पर फहराए जाने लगे हैं। जम्मू - कश्मीर में पाकिस्तान का ध्वज भी इसी के साथ फहराया गया। आईएसआईएस द्वारा अपने ध्वज में लिखा गया कि यह जम्मू - कश्मीर में जल्द आ रहा है।

इस बार ध्वजों में आईएसआईएस प्रमुख बगदादी के चित्र भी नज़र आ रहे हैं। अलगाववादी नेता भारत सरकार के विरोध के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से भेंट करने पर ज़ोर दे रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान द्वारा कहा गया है कि प्लान के अनुसार अलगाववादियों से भी भेंट की जाएगी। श्रीनगर में झंडे दिखाए जाने का यह प्रयास एक बार फिर जुमे के दौरान किया गया है। इसके पहले भी जामिया मस्जिद में कुछ लोग जुमे की नमाज़ के बाद विरोध करते देखे गए। इन लोगों ने अपनी पहचान छुपाते हुए नकाब ओढ़ रहे थे। 

Related News