मारा गया आईएसआईएस का सरगना अबू- अल - अफरी

बगदाद : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के शीर्ष पदों में दूसरे स्थान पर माने जाने वाले आतंकी अबू अल- अफरी को हाल ही में इराक में सेना की कार्रवाई के दौरान मार दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी अफरी इराक के उत्तरी क्षेत्र की एक मस्जिद में आतंकियों के साथ बैठक कर रहा था।

हालांकि इस आतंकी सरगना को लेकर किए गए दावों में कितनी सच्चाई है यह तो समय ही बता सकता है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी को मार गिराने के लिए की गई कार्रवाई हवाई हमले के तौर पर की गई। हालांकि मामले की पुष्टि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा नहीं की गई है।

दूसरी ओर मामले में दूसरे आतंकियों की मौत होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अबू अफरी का असली नाम अब्दुल रहमान मुस्तफा है। इस वेबसाईट में तेल अफर के समीप अल - इयाधिया गांव की मस्जिद पर किए गए हमले का वीडियो जारी किया गया। मामले में आईएसआईएस की गतिविधियों का नेतृत्व अफरी द्वारा ही किया जा रहा था। बीते सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा अफरी की जानकारी देने पर 70 लाख डाॅलर के इनाम की घोषणा की गई ।

Related News