हार के बाद ISIS ने अपने लड़ाकों को जिंदा जलाया

इराक : इस्लामिक स्टेट (ISIS) की हैवानियत एक बार फिर लोगो के सामने आई है और इस बार ISIS का कहर उसके खुद के लोगो पर ही बरसा है ISIS ने अपने उन चरमपंथियों को सार्वजनिक रूप से जिंदा जला दिया जो रमादी शहर में इराकी सुरक्षा बलों के हाथों हार गए थे.  प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोसुल शहर के कई निवासियों का कहना है कि रमादी पर इराकी सुरक्षा बलों के कब्जा करने के बाद कई जेहादियों को जिंदा जलाया गया. एक स्थानीय नियवासी के अनुसार ‘उन लोगों को एक साथ लाया गया और गोला बनाकर खड़ा किया गया. इसके बाद उनको जलाकर मार दिया गया.

मोसुल के कई और निवासियों ने अनुसार कि हारे ISIS चरमपंथियों को सजा दी जा रही है और रमादी में लड़कर जान नहीं गंवाने के कारण उनको जाम गवानी पड़ रही है. रमादी पर नियंत्रण करने के बाद इराक सरकार अब मोसुल को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है.

ज्ञात हो कि पिछले साल मई महीने में ISIS ने अनबार प्रांत की राजधानी रमादी पर कब्जा कर लिया था लेकिन इराकी सुरक्षा बलों द्वारा इस शहर पर फिर से नियंत्रण कर लिया है.

Related News