आईएसआईएस व अलकायदा का धर्म से कोई संबंध नही हैः नकवी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन का धर्म से कोई लेना-देना नही है। वे इसे अपनी सुविधानुसार, परिभाषित करते है। उन्होने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

इससे निपटने के लिए सरकार से ज्यादा अहम भूमिका समाज को निभानी होगी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि आईएसआईएस व अलकायदा जैसे आतंकी संगठन इंसानियत व दुनिया में समृद्धि के दुश्मन है। धार्मिक संगठन व नेता युवाओं को आतंकी संगठनों के नापाक मंसूबों के खिलाफ जागरुक करने का काम कर सकते है।हमें दुनिया को इन बुरी ताकतों से बचाने के लिए इनका मुकाबला करना होगा।

नकवी को पिछले माह आईएसआईएस का धमकी भरा पत्र मिला था। पिछले साल भी नकवी को दुबई से धमकी भरे कॉल आए थे। उन्होने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया था। नकवी शाह-ए-मीरान हजरत पीर मीरान सैयद अली वली के 796वें वाषिर्क समारोह यानि उर्स मुबारक के मौके पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही।

Related News