ISIS से प्रभावित 150 युवक खुफिया एजेंसियों की निगरानी में

नई दिल्ली : पेरिस हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ISIS का समर्थन करने वाले देश के करीब 150 युवकों पर सुरक्षा एजेंसियां नज़र रखे हुई है. एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार 150 लोगों के ISIS की गतिविधियों से सहानूभूति रखने की बात सामने आई है. इनमें से ज्यादातर लोग दक्षिण भारत से हैं. घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से ज्यादातर लोग ISIS सदस्यों से नियमित रूप से ऑनलाइन संपर्क में हैं.

इसलिए, हमने उन पर निगरानी रखें हुए हैं. 23 भारतीय गए इराक-सीरिया आतंकवादी संगठनों से लड़ने के लिए अब तक कुल 23 भारतीय इराक-सीरिया में ISIS के कब्जे वाले इलाकों में गए हैं. उनमें से 6 मारे गए जबकि एक वापस लौट आया है.

ISIS तत्वों ने जिन 30 अन्य भारतीयों को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया है उनके मध्य पूर्व के संघर्ष वाले क्षेत्रों में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Related News