ISIS के 45 आतंकियों की मौत

इराक : जहरीला खाना खाने से इस्लामिक स्टेट (IS) के 45 आतंकियों की मौत हो गई है. ये घटना इराक के मोसुल शहर की है जहाँ सभी आतंकियों ने इफ्तार पार्टी के तहत रोजा खोलने के लिए शाम को खाना खाया था. जिसके कुछ ही मिनिटों बाद लगभग 45 आतंकियों की मौत हो गई. ये मौतें खाने में जहर होने के कारण हुई, हालांकि खाने में जहर किसने मिलाया इस का खुलासा नहीं हुआ है.

कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता सईद ममोजेनी ने बताया कि मोसुल में इफ्तारी का आयोजन किया गया था. लेकिन ISIS की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि नवंबर, 2014 में भी इस तरह की एक खबर आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि एक कुर्द लड़ाके ने ISIS के कैंप में शेफ बनकर खाने में जहर मिला दिया था, जिससे कई आतंकवादियों की मौत हो गई थी.

Related News