भारत में घुसपैठ करने के लिए अलकायदा की मदद कर सकती है ISI

नई दिल्ली : भारत में आतंकवादी संगठन अलकायदा की घुसपैठ करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI एक महत्वपूर्ण किरदार निभा सकती है। एक अंग्रेजी समाचार के हवाले से सूत्रों के मुताबिक अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप शाखा की भारत में अभी तक कोई गहरी जडे़ं नहीं दिखाई देती है। लेकिन इसके लिए उसे लश्कर ए तैयबा या फिर इंडियन मुजाहिदीन से सहायता की दरकार होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही आतंकी संगठनों को ISI से परमिशन लेनी होगी। एक उच्च सूत्र मालूम हुआ है कि फिलहाल अलकायदा की सहायता करने में ISI को कोई परेशानी नही होगी क्योंकि वह बड़ी सरलता से आतंकी संगठन के किसी भी हमले से खुद को अलग कर सकता है।

गुप्त एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, IS की आलोचना करने के बाद अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप शाखा को अफगानिस्तान और पाकिस्तान आधारित अंसार उल तावहिद फी बिलाद अल हिंद से कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि पिछले वर्ष इसने IS से हमदर्दी जताई थी।

कुछ साल पहले अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान क्ष्‍ोत्र के जिहादियों और पाक में रियाज और इकबाल भटकल के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों ने इंडियन मुजाहिदीन की शाखा अंसार को बनाया था।

अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप शाखा को सिमी से भी मदद मिलने की बहुत कम ही उम्मीद है क्योंकि ऐसा लगता है कि IS ने पहले ही उसे अपनी और मिला लिया है। गौरतलब है कि सिमी के गुर्गे अदनान हसन को हाल ही में दुबई में IS की गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पकड़ा गया था।

Related News