बदल सकते हैं ISI के डीजी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान भारत द्वारा की जाने वाली सर्जिकल स्ट्राईक से दहशत में है। वहां की सेना और वहां के नेता घबरा रहे हैं तो दूसरी ओर आतंकी भी यहां वहां भागकर अपनी जान बचाने में लगे हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई के डीजी रिजवान अख्तर को हटाने की कार्यवाई प्रारंभ कर दी है।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन पाकिस्तान के मीडिया में जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं उससे तो यही बात सामने आ रही है कि लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर जो कि सितंबर 2014 में आईएसआई के चीफ बने थे। अब वे हटाए जा सकते हैं। हालांकि उनका हटाया जाना राहिल शरीफ, प्रमुख पाकिस्तानी सेना पर ही निर्भर करेगा।

हालांकि अभी उन्हें हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कराची के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तर आईएसआई चीफ रिजवान अख्तर की जगह कमांड सभालेंगे। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की विश्व स्तर पर किरगिरी होने और आतंकवाद के मसले पर फेल होने के बाद इस तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं।

Related News