ओलिंपिक में जब लड़की ने किया लड़की को KISS !

नई दिल्ली : ब्राजील की महिला रग्बी खिलाडी इसादोरा सेरुलो को ओलिंपिक में मेडल तो नहीं मिला, लेकिन यहां उन्हें जीवनसाथी ज़रूर मिल गई। मैच के बाद मेडल सेरेमनी के दौरान इसादोरा को उनकी गर्लफ्रेंड ने प्रपोज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

आपको जानकरी देते चले कि ब्राजील में समलैंगिक शादी को मान्यता प्राप्त है । इसके बाद इसादोरा और उनकी गर्लफ्रेंड मार्जिओरी एन्या ने सबके सामने एक-दूसरे को KISS किया। 25 साल की एन्या रियो ओलिंपिक में स्टेडियम मैनेजर हैं। प्रपोजल मानने के बाद इसादोरा ने अंगूठी नहीं होने पर एन्या की उंगली पर रिबन का टुकड़ा बांध दिया।

वहां मौजूद सभी लोगों ने इस पल को कैमरे में कैद किया और दोनों का वेलकम किया। इस मौके पर एन्या ने कहा, ‘वो मेरी जिंदगी है। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि प्यार की हमेशा जीत होती है। गौरतलब है कि ब्राजील में 2003 से गे मैरिज लीगल है। इसादोरा की टीम रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई और 9वें स्थान पर रही।

Related News