NIA पर अफजल की पत्नी ने लगाए आरोप

बेंगलुरु: 26 जनवरी से पूर्व ही भारत की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA ने 14 संदिग्ध लोगो को अपनी हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA ने जिन 14 लोगो को गिरफ्तार किया है उसमे बेंगलुरु का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अफजल भी है। तथा इस दौरान अफजल की पत्नी बुसरा ने अपने आरोप में कहा है कि कुछ लोग गुरुवार की रात 3 बजे हमारे घर पर आए व कहा कि अफजल का आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंध है.

इस दौरान बेंगलुरु के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर अफजल की पत्नी ने कहा की यह लोग घर के भीतर घुस गए व जब यह लोग अफजल को ले जाने लगे तो उससे पहले इन लोगों ने मुझ पर बंदूक तान दी. इन लोगो ने खुद को दिल्ली पुलिस से बताया। लेकिन आइडेंटिटी कार्ड नहीं दिखाया व मेरे पति अफजल को हथकड़ी पहनाकर ले गए.

बुसरा ने कहा की गिरफ्तारी से पूर्व इन लोगो ने उन्हें सर्च और अरेस्ट वारंट भी नहीं दिखाया। पति को ले गए, लेकिन वजह कुछ भी नहीं बताई। बुसरा ने कहा की मेरे पति बेकसूर है. गौरतलब है की NIA ने अपनी इस कार्यवाही में बेंगलुरु से चार लोगों को आईएसआईएस से लिंक के आरोप में गिरफ्तार किया है.           

Related News