पाक पर आईएस की नजर, गिरोह गिरफ्त में आया

लाहौर: इराक और अन्य देशों में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन आईएस की नजर अब पाकिस्तान पर भी है। आईएस न केवल अपने कदम पाकिस्तान की तरफ बढ़ा रहा है वहीं लड़ाकों की भी भर्ती करने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि पंजाब के आतंकी रोधी दस्ते को ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जो आईएस के लिये लड़ाकों की भर्ती करने का काम कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के नौ लोगों को पकड़ा गया है, ये लोग युवाओं को कट्टर बनाकर लड़ाकों के रूप में सीरिया भेजने का काम कर रहे थे। दस्ते के अधिकारियों के अनुसार पंजाब के विभिन्न हिस्सों से अभी तक ऐसे 41 लोगों को पकड़ा गया है जो आईएस की जड़ पाकिस्तान में जमाने का काम करने में जुटे हुये थे।

दस्ते ने लाहौर में आईएस प्रमुख नबील अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि इराक में सफाये की कगार पर पहुंचा आईएस को अब पाकिस्तान ही सुरक्षित स्थान दिखाई दे रहा है, यही कारण है कि वह अपना नेटवर्क पाकिस्तान में मजबूत करने का प्रयास कर रहा है।

पकड़ाया आईएस का आॅपरेटिव

Related News