फिर गुमराह करने वाली है BJP : अखिलेश

उत्तर प्रदेश / फैजाबाद : प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में जहाँ समाजवादी पार्टी को किसानों का शुभचिंतक बताया है वहीँ भाजपा पर भी निशाना साधा। अखिलेश का कहना है कि किसानों की आत्महत्या पर मदद करने के लिए सबसे पहले उनकी ही सरकार ने अपने हाथ बढ़ाए थे। उन्होंने यह भी कहा है कि केद्र सरकार से अभी किसानों को डेढ़ गुना मदद दी जा रही है लेकिन हमारी पार्टी ने दोगुनी मदद की है। अखिलेश का कहना है कि शास्त्रों में भी यही है कि कोई भी आपको कपडे बदलकर गुमराह नहीं कार सकता है लेकिन बीजेपी के लोग कपडे बदलकर यह काम आसानी से कार रहे है।
 
अखिलेश ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि "सरकार किसानों को डेढ़ लाख का मुआवजा दे रही है जबकि सपा सरकार सात लाख का मुआवजा दे रही है। आप खुद इस बात से हिसाब लगा सकते है कि किसानों की मदद में कौन आगे है। अखिलेश कहते है कि ये डेढ़ लाख देकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है, अब ये पता नहीं कौनसा नारा और कौनसा मामला लेकर फिर से सामने आ जाए। अखिलेश ने अपने तंज में यह भी कहा है कि "ये वहीँ लोग है जो कोई मौसम या कोई समय नहीं देखते है और ना ही कोई तिथि, बस परिक्रमा पर निकल पड़ते है।"

Related News