सिंचाई घोटाले ने लिया नया मोड़, 800 करोड़ का मामला आया सामने

मुंबई : मशहूर सिंचाई घोटाले में एक और नया मोड़ सामने आया है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि सिंचाई घोटाले की जाँच के दौरान लेनदेन का मामला भी सामने आ रहा है. इस मामले में यह कहा जा रहा है कि कोंढाने बांध से जुड़ी एक ठेकेदार कंपनी FA कंसट्रक्शन कंपनी के द्वारा यूनियन बैंक के एक खाते से 800 करोड़ रुपए नकद रूप में निकाले गए थे. साथ ही यह भी बता दे कि यह कम्पनी जहाँ एक तरफ महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुडी हुई बताई जा रही है तो वहीँ दूसरी तरफ पूर्व सिंचाई मंत्री सुनील तटकरे का नाम भी सामने आ रहा है. इस सन्दर्भ में शुक्रवार को भाजपा सांसद किरीट सोमैया के द्वारा जानकारी मुहैया करवाई गई है.

जारी बातचीत में उन्होंने यह भी बताया है कि 3 सालों में यूनियन बैंक से नकद रूप में 800 करोड़ रूपये निकाले गए थे. जबकि इस मामले में 160 करोड़ रूपये फर्जी बिल बनाकर निकाले गए थे. मामले में दोनों ही मंत्री पवार और तटकरे ACB से छुपते हुए नजर आ रहे थे लेकिन फिर नोटिस दिए जाने के बाद दोनों अपना पक्ष रखने के लिए सामने आये. सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है कि मामले में 3 माह में जाँच की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाना है और इस समय के अंत में फैसला भी आ सकता है.

Related News