आयरिश बच्चों के मुंह से संस्कृति श्लोक सुन खुश हुए मोदी, कहा : भारत में खड़े हो जाते सवाल

डबलिन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने आयरिश बच्चों के मुंह से संस्कृत में उच्चारित किए गए श्लोक सुने तो वे बेहद खुश हो उठे। उन्होंने कहा कि बच्चों ने श्लोक पढ़कर मेरा स्वागत किया यदि भारत में ऐसा होता तो सेकुलरिज़्म पर ही सवाल खड़े हो जाते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा से पहले आयरलैंड के संक्षिप्त प्रवास के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान बच्चों द्वारा जिस तरह से स्वागत किया गया। यह बेहद ही खुशनुमा अहसास रहा। भारत में कभी भी इस तरह होता नहीं पाया गया। सेकुलरिज़्म पर भी भारत में सवाल खड़े हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आयरिश विद्यार्थियों को सुनकर कहीं भी यह नहीं लग रहा था कि वे रटी-रटाई बात कर रहे हैं। उनके शिक्षकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाऐं दीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एक तरह का बदलाव है। संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने की भी उन्होंने बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया नाक पकड़ रही है। विश्व के देशों द्वारा योग को समर्थन किया गया है। सारी दुनिया योग की ओर जा रही है और यह माना गया है कि भारत में दम है। 

Related News