मुश्किल में जाकिर नाइक, NGO के स्टाफ ने भी दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : विवादों में घिरे रहने वाले जाकिर नाइक पर अब केन्द्र की मोदी सरकार ने न केवल पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है वहीं उसके द्वारा संचालित किए जाने वाले एनजीओ को भी पांच सालों के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब सरकार नाइक की हर गतिविधियों पर नजर रखेगी।

इधर हाल ही में पुलिस और एनआईए के टीम ने नाइक द्वारा संचालित एनजीओ के दस ठिकानों पर छापेमारी की है। गौरतलब है कि जाकिर द्वारा इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का संचालन किया जाता है। बताया गया है कि जाकिर की गतिविधियों और उसकी संस्था पर लंबे समय से सरकार की नजर थी।

संस्था पर छापेमारी कार्रवाई और प्रतिबंध लगने के तुरंत बाद ही संस्था से जुड़े कर्मचारियों और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने पद छोड़ दिये है। बताया गया है कि सरकार ने गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत जाकिर के एनजीओ को प्रतिबंधित तो किया ही वहीं पुलिस ने पूरे स्टाॅफ से फोन आदि भी जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब्त किये गये मोबाइल की फाॅरेंसिक जांच की जायेगी।

55 आतंकी थे जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित.....

Related News