मोबाईल आदि की बीमा योजना लाएगी IRCTC

नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी मोबाईल, लैपटॉप आदि की बीमा योजना लेकर आ रही है. इसकी प्रेरणा रेल यात्रियों की बीमा योजना की सफलता से मिली है, जिसे अब तक एक करोड़ लोग अपना चुके हैं. इस बारे में आईआरसीटीसी के चैयरमेन और एमडी ए के मनोचा ने बताया कि इस सम्बन्ध में आईआरसीटीसी व बीमा कंपनियों के अधिकारियों के बीच पहली बैठक हो चुकी है.

मनोचा ने कहा कि बीमा कंपनियों को झूठे दावों को लेकर चिंता है. इसके लिए हमने कुछ सुझाव दिए हैं और उनसे भी राय मांगी है. शुरू में यह योजना क्रेडिट कार्ड धारको या सरकारी अधिकारियों के लिए शुरू करने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योजना चोरी के साथ साथ रेल दुर्घटनाओं की स्थिति में भी उपलब्ध होगी. बीमा कम्पनियों ने केवल दुर्घटना की स्थिति में बीमा देने इच्छा जताई है. हम चाहते हैं कि बीमा कंपनियां चोरी की घटना में भी बीमा कवर दें.

रेलयात्रियों को दीवाली का तोहफा, 1 पैसे में होगा 10 लाख तक का बीमा

Related News