मोसुल के पास इराक ने किए हवाई हमले, 100 से अधिक आतंकी ढेर

बगदाद। मोसुल के बाहर इराक के लड़ाकू विमानों ने बम वर्षा की। हालात ये थे कि हमले से आतंकी पस्त हो गए और ऐसे में जानकारी सामने आई है कि करीब 100 से भी अधिक आतंकी मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीरिया के समीप उत्तर पश्चिम कस्बे बाज में आईएसआईएस के तीन ठिकानों को इराकी सेना ने ध्वस्त करने के लिए टारगेट किया। ऐसे में क्षेत्र में जमकर बमबारी हुई और आतंकियों को लगभग नेस्तनाबूद करने के इरादे से हवाई हमले हुए।

अधिकृत तौर पर इस मामले में हताहतों की संख्या नहीं बताई जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि सैकड़ों आतंकी हमले में मारे गए हैं। ये आतंकी सीरिया की ओर से मोसुल के करीब पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि इराक की सेना अमेरिका की सेना और अन्य देशों की सेना के साथ आईएसआईएस के आतंकियों पर हमले कर अपने क्षेत्रों पर फिर से कब्जा जमाने के प्रयास में लगी है। इतना ही नहीं मोसुल के पश्चिमी शहर में कब्जा करने के लिए सेना प्रयास कर रही है।

खनन से सूख रहे हैं जल स्त्रोत, HC ने दिए खनन कार्य रोकने के आदेश

हिंदू नेताओं पर हमले की साजिश रच रहा था केरल का ISIS माॅड्यूल

ब्रिटिश संसद पर हमला करने वाले खालिद की बेटी का अंदाज़ है कुछ ऐसा

 

 

 

Related News