इराक ने 42 आतंकियों को फांसी पर लटकाया

बग़दाद : 14 सितंबर को नासीरिया में हुए आत्मघाती हमले के बाद बदले की कार्रवाई करते हुए इराक ने सुरक्षा बलों की हत्या में दोषी ठहराए गए 42 आतंकवादियों को फांसी दे दी. इन सभी को नासीरिया की जेल में फांसी पर लटकाया गया.

इस बारे में इराक के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को नासीरिया की जेल में 42 आतंकवादियों फांसी दी गई. बता दें कि इसी वर्ष 14 सितंबर को नासीरिया में रेस्टोरेंट और जांच चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया गया था. यहां तीन आतंकियों नेआत्मघाती धमाके को अंजाम दिया था, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई थी.

उल्लेखनीय है कि इन आतंकी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बाद ही इन आतंकियों को फांसी दी गई. स्मरण रहे कि इराक में हुए इस हमले की जिम्मेदारी आईएस आईएस ने ली थी. तीन माह पहले भी यहां 14 आतंकियों को फांसी दे दी गई थी. इराक के इस त्वरित न्याय पर आतंकी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने ख़ुशी ज़ाहिर की.

यह भी देखें

इराक़ में आईएस के दो हमले, 60 से ज़्यादा की मौत

ताल अफार को ISIS के चंगुल से करवाया मुक्त

 

Related News