ईरान वार्ता परमाणु समझौते के नजदीक

वियना : कई महीनों तक चली सघन वार्ता के बाद वैश्विक शक्तियों एवं ईरान ने इस संकेत के बीच आज इस महत्वपूर्ण बातचीत की शुरुवात की है की 13 साल के गतिरोध को समाप्त करने के लिए वह ऐतिहासिक परमाणु करार के सभी पक्ष पर सतर्क थे जबकि ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि दुनिया उनके देश के साथ अप्रत्याशित संधि के इतना करीब कभी नहीं पहुंची थी. इस संधि का महत्वपूर्ण उद्देश्य ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना है. समझौते के रास्ते में बाधा डालने वाले मुद्दों को हल करने में मिली उपलब्धि के संकेत के तहत IAEA ने आज घोषणा की कि वह इस साल के आखिर तक इस बात की जांच पूरी कर लेगा कि ईरान ने कभी परमाणु हथियार बनाने की कोशिश की या नहीं.

वैश्विक शक्तियां दो सालों से चल रही इस वार्ता को किसी अंजाम तक पहुंचाना चाहती हैं उसका उद्देश्य एक ऐसा करार करना है जो ईरान पर से कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटाने के बदले में उसे परमाणु बम बनाने की संभावना से दूर ले जाए. इस सप्ताह के प्रारम्भ में ईरान के साथ बातचीत करने के बाद संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख युकिया अमानो ने अपने बयान में कहा, "मैं समझता हूं कि ईरान के सहयोग से हम इस साल के आखिर तक ...संभावित सैन्य पहलुओं के मुद्दे पर स्पष्टीकरण को लेकर रिपोर्ट जारी कर सकते हैं."

Related News