सऊदी ने ईरान से खत्म किए रिश्ते, ईरान ने कहा सऊदी व्हाईट ISIS

सऊदी अरब : शिया धर्मगुरू को मौत की सज़ा दिए जाने पर सऊदी अरब और ईरान के बीच विवाद हो गया है। सऊदी अरब ने ईरान से रिश्ते समाप्त करने की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर ईरान द्वारा सऊदी को व्हाईट आईएसआईएस घोषित किया। उल्लेखनीय है कि आतंकवाद फैलाने के आरोप के चलते निम्र अल निम्र का सिर कलम करने की सज़ा सुनाई गई थी। इसके बाद ईरान ने अपनी आपत्ती जताई थी।

ईरान के टॉप लीडर अयातुल्लाह अली खमैनी द्वारा निम्र को सज़ा दिए जाने की निंदा करते हुए कहा कि खु़दा इसके लिए जवाबदार लोगों को सजा दे सकता है। सऊदी ने शहीद का अन्यायपूर्ण तरह से रक्त बहाया। निम्र को मारे जाने के बाद सऊदी को व्हाईट आईएसआइ्रएस कहते हुए उस पर टिप्पणी की गई।

सऊदी विदेश मंत्री अब्देल अल जुबेर ने यह भी कहा कि उनका देश ईरान को सऊदी की सुरक्षा के लिए नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने ईरान के एंबेसेडर और दूसरे डिप्लोमेट्स को रियाद छोड़ने का अल्टीमेटम भी दिया। इस तरह का विरोध सऊदी में शिया धर्मगुरू निम्र अल निम्र को मौत की सज़ा दिए जाने की घटना के बाद हुआ था। 

Related News