आईपीपीबी के एमडी बने सेठी

नई दिल्ली : इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने वोडाफोन एम-पैसा लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक सुरेश सेठी को अपना एमडी और सीईओ नियुक्‍त किया है. वह एपी सिंह से प्रभार लेंगे, जो जनवरी 2017 से अंतरिम सीईओ थे.

आपको जानकारी दे दें कि सुरेश सेठी बहुत अनुभवी हैं. उन्हें बैंक तथा वित्‍तीय सेवा में 27 साल से अधिक का अनुभव है. वह सिटी ग्रुप, यस बैंक और वोडाफोन एम-पैसा के साथ पूरे भारत, केन्‍या, अर्जेंटीना, यूके और यूएस में भी काम कर चुके हैं. उन्हें फि‍नटेक और डिजिटल इन्‍नोवेशन के साथ ही फाइनेंशियल इनक्‍लूजन के क्षेत्र का भी बहुत अनुभव है.

अर्थ जगत से जुड़ी एक जानकारी और दे दें कि आईपीपीबी की योजना इंडिया पोस्ट के अद्वितीय नेटवर्क का लाभ उठाकर अगले वर्ष के आरम्भ तक देश भर में 650 शाखाएं खोलने की योजना है. जबकि, उधर डाक भुगतान बैंक हर जिले में मार्च 2018 से म्यूचुअल फंड और बीमा बेचना शुरू करेगा.बैंक बोर्ड ब्‍यूरो (बीबीबी) ने इस पद के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकिंग और फि‍नटेक पेशेवरों के प्रमुखों की मदद लेगा.

यह भी देखें

सिक्कों और फटे पुराने नोटों का विनिमय आसान

जीएसटी रिटर्न का विलम्ब शुल्क लौटाएगी सरकार

 

Related News