IPL2018live: बेंगलोर 100 के पार, डिविलियर्स का धमाका जारी

आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए पहले रोमांचक मैच के कारण आईपीएल का शानदार आगाज़ हुआ है, वहीं रविवार को पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया अब रविवार का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जा रहा है, जिसमें बेंगलोर की पारी की शुरुआत अच्छी रही है.

बेंगलोर की पारी शुरू होने के दूसरे ही ओवर में पियूष चावला ने  क्विंटन डी कॉक को अपना शिकार बनाया कुछ देर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे ब्रेंडन मैक्कुलम भी सुनील नरीन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे, मैक्कुलम के बाद बैटिंग करने उतरे डिविलियर्स ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्कों की मदद से 12 गेंद पर 33 रन जोड़ लिए है वहीं विराट कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है, बेंगलोर इस समय 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए है. 

इससे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, बेंगलोर की पारी के दूसरे ही ओवर में पियूष चावला ने क्विंटन डी कॉक महज 4 पर आउट कर शुरुआत में एक झटका दे दिया था. 

IPL2018live: दिल्ली की 'गंभीर' हार, 6 विकेट से जीता पंजाब

IPL2018Live: मैच में इस बल्लेबाज ने किया वो काम जो सचिन भी नहीं कर पाए....

IPL2018LIVE : मैदान में कदम रखते ही 17 साल के खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास

 

Related News