आईपीएल, पानी और कोर्ट ?

कानपुर : इस बार आईपीएल में मैचों से ज्यादा पानी का मुद्दा गर्माया हुआ है ! मुंबई के बाद कानपुर में भी पानी की किल्लत को लेकर आईपीएल मैच का मुद्दा कोर्ट तक पहुंच गया है।

कानपुर के सिविल कोर्ट में 19 और 21 मई को होने वाले आईपीएल मैच के खि‍लाफ एक याचिका दाखिल किया गया है। याचिकाकर्ता महिला अनिता दुआ एक सामजिक कार्यकर्ता हैं!

क्या है याचिका.? अनिता दुआ के मुताबिक क्रिकेट मैच के दौरान पिच का निर्माण किया जाता है और पिच के निर्माण में अरबों लीटर पानी का खर्च रोज होता है। जहा कानपूर की जनता को पीने का पानी भी नहीं मिल पाता है!

पानी पर मचे घमासान पर कानपुर आए आईपीएल कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्रीनपार्क में जो भी जल का इस्तेमाल किया जा रहा है वो ग्रीनपार्क के अपने नलकूप से लिया जा रहा है।

बुधवार को कानपुर नागरिक मंच के प्रमुख मनोज सेंगर ने भी कानपुर में होने वाले आईपीएल मैच का विरोध करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। मनोज सेंगर के मुताबिक, कानपुर नगर में पेयजल का संकट है, ऐसे में एक मई से धारा 144 लागू किया जा रहा है।

Related News