IPL मैचों में शराबखोरों पर कसी जाएगी नकेल

रायपुर/छत्तीसगढ़: आईपीएल और आईसीएल मैचों में अब कोई भी दर्शक शराब पीकर मैच देखने नहीं पहुंच सकेगा। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो मैच में हुड़ंद करते हुए कब उसे पुलिस पकड़ लेगी खुद उसे ही पता नहीं चलेगा। जी हां, आईपीएल मैचों में शराब पीकर दर्शक दीर्घा में पहुंचने वाले लोगों के कारण आम क्रिकेटप्रेमियों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलवाने का मन इस बार आयोजकों और क्षेत्रीय पुलिस ने बना लिया है। इसके लिए पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है, मिली जानकारी के अनुसार फटाफट क्रिकेट के इस संस्करण में हुड़दंग कर स्टेडियम में मैच देखने पहुंचने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने का मन बना रही है। अपनी कार्रवाई के तहत पुलिस ने आईजी के निर्देशन में एक स्पेशल टीम बनाई है। 

इस टीम में महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। ये पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सादी वर्दी में तैनात रहेंगे और गैलरी में शराबखोरों के पहुंचने पर उनपर कार्रवाई करेंगे। यदि दर्शकों को ऐसे लोगों से मुश्किल हुई तो उन्हें खींचकर बाहर कर दिया जाएगा। इस काम के लिए गठित की गई स्क्वाड को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि आईसीएल के पिछले मैचों में शराबखोरी करने वाले हुड़दियों द्वारा अश्लील टिप्पणियां करने और हुड़दंग करने की बात सामने आई थी। इस बार पुलिस द्वारा पहले से ही मामले पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आएगी। गौरतलब है कि शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में 9 मई और 12 मई को आईपीएल के मैच खेले जाऐंगे, जिसके लिए 4500 पुलिसकर्मियों को स्टेडियम में नियुक्त किया गया है। स्टेडियम की सुरक्षा व्यवव्स्था के साथ पार्किंग और अन्य सुविधाओं को लेकर भी काम किया जा रहा है। दर्शकों को कोई मुश्किल नहीं हो रही है। हालांकि पुलिस को यहां सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Related News