IPL में इन दो नई टीमों को सम्मिलित किया...

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए दो नई टीमों की घोषणा हो गई है। आईपीएल की दो नई टीमों में राजकोट और पुणे की टीम को सम्मलित किया है। राजकोट टीम को इंटेक्‍स ने ख़रीदा वहीं दूसरी ओर संजीव गोयनका ने पुणे की टीम को खरीदा है। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रायल्‍स के स्‍थान पर दो नई टीमों की एंट्री हुई है।

मालूम है की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सट्टेबाजी पर जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने वर्तमान वर्ष जुलाई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स को प्रतिबन्ध लगाने की गुहार की थी। और इसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर भी 2-2 वर्ष का प्रतिबन्ध लगाने का बड़ा फैसला सुनाया था।

गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग-6 भ्रष्टाचार मामले की जांच के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का बैन लगा दिया था, जिसकी वजह से BCCI को टी-20 लीग के लिए दो नई टीमों को टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसलिए पुणे और राजकोट की टीमें शामिल की गई है।

Related News