हार से बौखलाए धोनी बोले '...ऐसा रहा तो हर बार हारेंगे'

लगातार मैचों में मिल रही हार से निराश पुणे सुपाजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि टीम को हार की वजहों का आंकलन करना होगा।धौनी ने कहा, 'पहले छह ओवर में 60 रन बने जिससे काफी दबाव बढ़ गया। मुझे लगता है कि हमे नई गेंद से अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा। हमें हारने की वजहों का आंकलन करके ऊपर आना होगा।'

टूर्नामेंट में पुणे की सात मैचों में यह पांचवीं हार है और चार प्वॉइंट्स के साथ टीम छठे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की चोटे हमारे कंट्रोल में नहीं और टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को हमने चोट की वजह से गंवाया है। लेकिन बल्लेबाजी से अधिक संघर्षरत हमारी गेंदबाजी है।

धौनी बोले, 'हमने पांच और छह गेंदबाजों के संयोजन को भी आजमाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। मैच के बीच ब्रेक मिलना अच्छा है। मुझे अच्छा नहीं लगता जब मैचों के बीच ज्यादा ब्रेक नहीं मिलता। हमें कुछ चीजों में सुधार करना होगा, नहीं तो हर बार हार ही झेलना होगी।'

Related News