आईफोन X जैसे फीचर्स के साथ भारत आएगा सस्ता iPhone

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के बढ़ते वैश्विक स्तर को देखते हुए दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल अब सस्ते आईफोन बनाने की योजना पर काम करा रहा है. दरअसल इस बात की जानकारी एक रिसर्च फर्म केजीआई सिक्योरिटी की तजा रिपोर्ट के बाद सामना आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल इस साल भारतीय बाजार में तीन नए आई फोन लांच कर सकती है जिसमे कि एक की कीमत सम्भवता 700 डॉलर यानी करीब 44 हजार रुपये हो सकती है.

इन सस्ते आई फोन्स की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इनमे भी आईफोन एक्स की तरह फेस अनलॉक और एज टु एज स्क्रीन उपलब्ध कराई जाएगी. ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि, मौजूदा आई फोन्स में आने वाली तकनीक के कारण इनके दाम 65 हजार रुपये से भी ज्यादा चले जाते है जिसकी वजह से कम ही ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को खरीदने में रूचि दिखते है.

इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना नया आईफोन पेश कर सकती है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अभी हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था सितंबर 2018 तक आईफोन एक्स के उन्नत संस्करण को भी लांच किया जा सकता है.

हुवावे Mate 9 में जारी हुआ एंड्राइड Oreo 8.0 अपडेट

8000 रूपए सस्ता हुआ नोकिया का ये धांसू स्मार्टफोन

 

Related News