आईफोन 7 यूजर्स को भी आ रही है परेशानी

हॉल में लांच किये एप्पल के सबसे बड़े आईफोन के रूप में आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस की बिक्री जहा विश्वभर में जोरो पर चल रही है. वही आईफोन 7 के यूज़र्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते आईफोन 7,  एंड्राॅयड वियर स्मार्टवाच से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है.

इससे पहले भी आईफोन 7 के लाइटनिंग पोर्ट में समस्या देखी गयी थी, जिसके बाद यह समस्या सामने आयी है. किन्तु एक बयान में कहा गया है कि  एंड्राॅयड वियर टीम इसे फिक्स करने पर काम कर रही है. और इसे जल्दी ही ठीक कर दिया जायेगा.

आईफोन 7,  एंड्राॅयड वियर स्मार्टवाच से कनेक्ट नहीं हो पाने के कारण यूज़र द्वारा इसकी शिकायत गूगल प्रोडक्ट फाॅरम पर की गयी थी. इसमें Tag Heuer, Moto 360 Gen 2, Asus ZenWatch, Fossil, और Mk स्मार्टवॉच यूज़र्स है, जो स्मार्टवॉच को कनेक्ट नही कर पा रहे है.

Apple हटा सकती है लाइटनिंग पोर्ट

Related News