iOS 9 को भी मात दी iOS 10 ने

हाल में पिछले दिनों मशहूर कंपनी एप्पल ने अपने iPhones और iPads में आई.ओ.एस. 10 को जारी करने के साथ ही इसे अधिकारिक रूप से लांच कर दिया था. वही इसको लेकर आई.ओ.एस. 10 के लांच होने के बाद से ही इसे अधिक से अधिक यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है.

वही इस नए अपडेट में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है, जिसके द्वारा यह आईफोन यूज़र्स द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है. वही हाल में मिली खबरों से पता चला है कि आईओएस 10 अब आईओएस 9 से भी आगे निकल चूका है.

मिली जानकारी में पता चला है कि  नया आई.ओ.एस. 55.29 प्रतिशत डिवाइसिस पर चल रहा है जबकि आई.ओ.एस. 9 का आंकड़ा 43.8 प्रतिशत ही बताया जा रहा है. वही यह आंकड़ा आईओएस 9  4.71 प्रतिशत से भी कम हो गया है. एपपलोविन कि एक रिपोर्ट में दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 55 प्रतिशत आईफोन्स यूज़र आईओएस 10 का इस्तेमाल कर रहे है. 

Skype का नया वर्जन आया सामने

Related News